
क्या आप भी रोज ये सोचते है –
काश पैसे की टेंसन ख़तम हो जाये
एसा समय आए कि काम करने की जरुरत न पड़े और पैसा आता रहे |
इस ब्लॉग में हम आपको एकदम आसान भाषा में बताएंगे कि Financial Freedom आखिर है क्या, और इसे पाने के लिए क्या करना चाहिए।
तो विश्वाश करिए एसे सिर्फ आप अकेले नहीं है | आज के समय में हर कोई चाहता है की Financial Freedom हो जाये | लेकिन परेशानी यहाँ है की जायदातर लोग सिर्फ सपने देखते है लेकिन उनके कोई प्लान या काम नहीं करते
तो इस ब्लॉग में मैं आपको बताऊंगा की Financial Freedom क्या है और इसे पाने के लिए क्या करना चाहिए।
Financial freedom क्या होता है ?
Financial freedom का मतलब है-
जब आपके पास पैसे कमाने का जरिया (source) सिर्फ नौकरी न हो – आपके पास इतने पैसे हो कि जिंदगी की जरूरते आराम से पूरी हो जाए, और अगर आप काम न भी कर सकें तो पैसा आता रहे|
आसान शब्दो में समझे तो-
- EMI की टेंसन न हो
- बच्चो की पढ़ाई के लिए पैसो की कोई टेंसन न हो
- Retirement की कोई टेंसन न (बुढ़ापे की टेंसन)

Financial freedom पाने के 5 आसान स्टेप
1. डेली खर्चो का हिसाब रखे-
- अपनी इनकम का हिसाब रखे
- फालतू खर्चे न करे जैसे -Unnecessary online uses
- पैसे सेव करना शुरू करे
2. मुश्किल वक्त के लिए फण्ड बनाये-
- 6 महीने तक के खर्च के लिए पैसा अलग रखे
- ये पैसा JOB Loss या Medical Emergency में काम आएगा
बीज बोए बिना पेड़ नहीं उगता।”
रोज़ थोड़ा-थोड़ा निवेश कीजिए। समय के साथ वही पैसा बड़ा बनता है।
3. Passive Income बनाए –
- SIP शुरू करे 1000-5000 रुपए से
- FD और PPF में भी invest कर सकते है
- Online You tube video बना सकते है
- Blog लिख सकते है
4. कर्ज ख़तम करे-
- अपने बड़े लोन चुकाए जैसे- Credit card loan
- अपनी EMI मैनेज करे टाइम से पेमेंट करे
5. Financial knowledge सीखिए
- Finance related किताबे पढ़िए
- YouTube पर finance channels देखिए


लास्ट में बस इतना कहूंगा थोड़ा सब्र रखिये-
Financial freedom –ये कोई जादू या जादू की छड़ी नहीं है की घुमाई सब सही हो गया ! ,
हमें अपनी डेली आदते बदलनी पड़ती है है खुद के साथ और अपने काम के साथ ईमानदार रहना पड़ता है ,डेली छोटे छोटे नए फैसले लेने पड़ते है ,
जब आप धीरे धीरे आदते बनाएंगे तो आपको को महसूस होना शुरू होगा
अगर आज आप 10000/- भी कमा रहे है तो कोई बात नहीं इवेस्ट करना शुरू करिये ,जब आपको इसकी आदत हो जाएगी पैसा खुद बढ़ने लगेगा
अगर आपको मेरा आज का ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो जरूर शेयर करे –
लेखक–
एक ऐसा दोस्त, जो खुद भी इसी सफर में है।